Madhya Pradesh

निजी अस्पतालों को झटका आयुष्मान योजना में इंपैनलमेंट पर हाईकोर्ट का निर्णय

Share

मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों के इंपैनलमेंट को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है और यदि किसी अस्पताल को इंपैनलमेंट या उसके नवीनीकरण को लेकर आपत्ति है तो वे स्वयं अदालत का रुख कर सकते हैं। जबलपुर निवासी देवेंद्र दत्त द्वारा दायर याचिका में आयुष्मान योजना के अंतर्गत अस्पतालों के लिए NABH सर्टिफिकेट को अनिवार्य किए जाने को गलत बताया गया था और कहा गया था कि इससे छोटे और मध्यम अस्पतालों को नुकसान होगा। याचिका में 23 सितंबर और 10 अक्टूबर 2025 को जारी मध्यप्रदेश सरकार के आदेशों को चुनौती दी गई थी, हालांकि हाईकोर्ट ने इन दलीलों को स्वीकार नहीं करते हुए याचिका खारिज कर दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button