ChhattisgarhCrimeRegion

ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कहा यह राजनीति से प्रेरित था

Share


उतई। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच अंजिता साहू के बर्खास्तगी और 6 साल के लिए चुनाव नहीं लडऩे पर प्रतिबंध के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगातेे हुए कहा कि यह राजनीति से प्रेरित था।
उल्लेखनीय हैं कि अनुविभागीय दंडाधिकारी पाटन लवकेश ध्रुव ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच अंजिता साहू बर्खास्त कर दिया था।साहू के ऊपर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के आय व्यय में गड़बड़ी एवं गांव के जर्जर स्कूल के डिस्मेंटल के बाद सामग्रियों का स्टॉक पंजी नहीं बनाए जाने और विधिवत नीलाम नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने का फैसला सुना दिया गया, साथ ही उसे 6 साल के लिए चुनाव लडने के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया।
एसडीएम द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ सरपंच अंजिता गोपेश साहू ने उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका दायर की थी जिस पर न्यायमूर्ति एन के चंद्रवंशी का द्वारा सुनवाई करते हुए पतोरा सरपंच अंजिता साहू के बर्खास्तगी आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया एवं कोर्ट ने कहा यह राजनीति से प्रेरित था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button