Madhya Pradesh

डॉ. अंबेडकर का पोस्टर जलाने पर अनिल मिश्रा सहित सात आरोपियों की हाईकोर्ट में जमानत सुनवाई

Share

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाने के मामले में एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित सात आरोपियों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी। पुलिस ने दो पक्षों के बीच विवाद की आशंका को देखते हुए अलर्ट मोड कर रखा है। शुक्रवार को एट्रोसिटी विशेष न्यायाधीश के अवकाश के कारण JMFC ने जमानत आवेदन खारिज कर दिया था। इस मामले में अनिल मिश्रा और सात नामजद आरोपियों सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। आरोप है कि अनिल मिश्रा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का पोस्टर जलाया और अपमानजनक नारे लगाए। उन्हें गुरुवार की रात मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में जाने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button