Chhattisgarh

हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी में वैकेंसी कई पदों पर अवसर

Share

रायपुर। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) ने ऑफिसर्स ग्रेड और एडमिनिस्ट्रेटिव व मिनिस्ट्रियल स्टाफ के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिसर्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष और एडमिनिस्ट्रेटिव व मिनिस्ट्रियल स्टाफ के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है। जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है उनमें रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, सिस्टम मैनेजर, वीसी ऑफिस के लिए पर्सनल सेक्रेटरी, असिस्टेंट ग्रेड-2, सिविल और इलेक्ट्रिकल विभाग के सब-इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट, मल्टीमीडिया डिजाइनर, स्पोर्ट्स असिस्टेंट कम जिम इंस्ट्रक्टर (पुरुष/महिला), ड्राइवर के तीन पद, ऑफिस असिस्टेंट के दो पद और गार्डनर कम अटेंडेंट के दो पद शामिल हैं। इसी बीच विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों और परिसर में कार्यरत आउटसोर्स स्टाफ की आकस्मिक परिस्थितियों में सहायता के लिए “HNLU स्टाफ करुणा निधि (HSCF)” लागू की है, जिसके माध्यम से चिकित्सा आपातकाल, दुर्घटना, शोक या प्राकृतिक आपदाओं में पात्र कर्मचारियों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना उन ग्रुप-D कर्मचारियों पर लागू होगी जिनकी मासिक आय एक लाख रुपये से कम है, जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों के परिवार इसमें शामिल नहीं होंगे। करुणा निधि एक समर्पित खाते से संचालित होगी, जिसके लिए धनराशि कर्मचारियों के स्वैच्छिक योगदान, पूर्व छात्रों और दानदाताओं के सहयोग, प्रॉक्टोरियल बोर्ड की दंड राशि, ब्याज आय तथा विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए एक करोड़ रुपये के कोष से प्राप्त होगी। योजना के तहत पात्र ग्रुप-D कर्मचारियों को अधिकतम 25 हजार रुपये की तत्काल राहत और 50 हजार रुपये वार्षिक सहायता मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button