Madhya Pradesh
56 बुजुर्गों के लिए हाईटेक ओल्ड एज होम, डॉक्टर और मनोरंजन की सुविधा सहित

भोपाल में सरकारी लग्जरी ओल्ड एज होम बनकर तैयार हो गया है, जिसमें एक रूम का मासिक किराया 50 हजार रुपए होगा। यह होम लिंक रोड नंबर-3 पर 5 एकड़ क्षेत्र में स्थित है और सामाजिक न्याय विभाग का नवाचार है। ओल्ड एज होम में 12 सिंगल बेड और 34 कमरे हैं, यानी कुल 56 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है। पूरी बिल्डिंग में एयर कंडीशंड कमरे, टीवी, फ्रिज, गर्म और ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध है। हर कमरे में बालकनी, अटैच बाथरूम, कॉल बेल, इंटरकॉम और टेलीफोन की व्यवस्था है। इसके अलावा डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवाएं, फिजियोथेरपी सेंटर, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, मनोरंजन एवं लाइब्रेरी, ओपन मेस, डाइनिंग हॉल और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद हैं।







