Chhattisgarh
एंटी-नक्सल ऑपरेशन में लूटी गई राइफल समेत भारी हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस बल की ई-30 टीम और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में सरेंडर नक्सलियों द्वारा बताए गए गुप्त ठिकानों पर दबिश दी गई, जहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। बरामदगी में पुलिस बल से लूटी गई एक राइफल, एक देसी पिस्टल, 12 बोर के 31 राउंड कारतूस, 43 डेटोनेटर और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है। यह कार्रवाई पीपरछेड़ी, कमारभौदी और मैनपुर के कुकरार जंगल में हुई, और इससे नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और इस बड़ी बरामदगी से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।







