Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश से हालात बिगड़े: 36 गांवों का संपर्क टूटा, बाढ़ जैसे हालात, किसान चिंतित

Share

छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक इसी तरह के मौसम की चेतावनी जारी की है। बारिश के चलते कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के झाखरपारा क्षेत्र में बेलाट नाले का जलस्तर बढ़ जाने से 36 गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है। वहीं, तहसील मुख्यालय अमलीपदर में सुखतेल नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि दशहरा के दिन ही जिले की 7 तहसीलों में 471 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसमें अमलीपदर में सबसे अधिक 101 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और देवभोग के बेलाट नाले पर बेरिकेटिंग कर आवाजाही बंद कर दी गई है। भारी बारिश की वजह से बिजली के पोल गिर जाने से करीब 100 गांवों में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है।

इसी तरह बलरामपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में भी तेज बारिश हो रही है, और अगले दो दिनों तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। लगातार बारिश से खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि खड़ी फसलें नुकसान की कगार पर पहुंच रही हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों के लिए पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button