छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश : सुबह से हो रही मुसलाधार बारिश
रायपुर : छत्तीसगढ़ में सावन का महीना झमाझम बारिश के साथ गुलजार हो रहा है। शनिवार को सुबह से ही छत्तीसगढ़ के अधिकतर हिस्सों में मुसलाधार बारिश हो रही है। आसमान में चारों ओर जमकर बादल छाये हुए हैं। ठंडी हवाओं के साथ सावन की झड़ी लगी है। तेज बारिश के कारण दुर्ग भिलाई और राजधानी का मौसम काफी सुहाना हो गया है। लोग बारिश का मजा ले रहे हैं। लगभग दो सप्ताह से बारिश का यह दौर जारी है लेकिन शनिवार को तेज बारिश के कारण शहर की सड़कें भी लबालब दिखीं।
रायुपर के गुढ़ियारी में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दो फीट से ऊपर पानी भर गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं प्रोफेसर कॉलोनी सहित शहर के की इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. बरसात के कारण नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है. स्थानीय लोग गंदे पानी से भरे सड़क से होकर गुजरने के लिए मजबूर हो गए है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सक्रिय है और प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम व तेज बारिश हो रही है। सर्वाधिक वर्षा रघुनाथनगर स्टेशन (जिला बलरामपुर) में 15 से.मी. दर्ज की गयी। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.7°C ARG बलरामपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.7°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया।