छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना
छत्तीसगढ़ में आज से दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने मौसमी चक्रवात के कारण दक्षिणी छत्तीसगढ़ प्रभावित रहेगा और 28 व 29 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान तेज हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, वहीं कुछ जगहों पर यह 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम पेंड्रारोड में 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश की दृष्टि से बेलगहना में सबसे ज्यादा 3 सेमी पानी गिरा, जबकि पिपरिया, कशडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में 1 सेमी बारिश हुई। राजधानी रायपुर में सुबह बूंदाबांदी हुई और आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि रायपुर में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है और तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।






