रायपुर एसीआई में हार्ट इलाज ठप सामग्रियों की कमी से संकट

रायपुर। राजधानी रायपुर का एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) गंभीर संसाधन संकट से जूझ रहा है। अम्बेडकर अस्पताल के अंतर्गत संचालित एसीआई में पिछले दो महीनों से बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी बंद हैं, और अब एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी भी ठप हो गई है। यह समस्या चिकित्सा सामग्रियों की सप्लाई बंद होने के कारण उत्पन्न हुई है, क्योंकि सप्लायर फर्म को करीब 15 करोड़ रुपए बकाया हैं। हार्ट के इलाज के लिए कैथेटर, टायगर वायर, स्टेंट और बैलून जैसी जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को बिना उपचार लौटना पड़ रहा है। स्टेंट की कीमत 72,000 से 78,000 रुपए है और कई मरीजों को दो-तीन स्टेंट की आवश्यकता होती है, जिससे एसीआई में दैनिक ओटी लिस्ट भी कैंसल करनी पड़ रही है। अस्पताल प्रबंधन ने आवश्यक सामग्रियों की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है और दावा किया है कि जल्द ही बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी पुनः शुरू होंगी। तीन साल से अधूरा पड़ा नया ऑपरेशन थिएटर भी प्रशासनिक उदासीनता का शिकार है। स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को इस मामले पर अहम बैठक प्रस्तावित है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि सप्लायर के भुगतान की प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही मरीजों को पुनः सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।







