National

कोचिंग क्लास में पढ़ते पढ़ते आया हार्ट अटैक, मौत

Share

Indore के एक कोचिंग सेंटर में क्लास में पढ़ाई के दौरान हार्ट अटैक से छात्र की मौत हो गई है. मृतक PSC की तैयारी कर रहा था और रोज की तरह वो बुधवार दोपहर भी क्लास में पहुंचा था. लेकिन क्लास में बैठे-बैठे अचानक वह टेबल पर गिर गया. बेसुध स्टूडेंट को टीचर्स और दोस्तों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

दरअसल मृतक की पहचान 18 साल के राजा लोधी के रूप में हुई. जो भंवरकुआ इलाके में परिवार से अलग रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था. साथ ही सागर के एक कॉलेज से बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी कर रहा था. घटना के वक्त कोचिंग में 50 के करीब स्टूडेंट मौजूद थे. राजा क्लास में हाथ बांधकर बैठा हुआ था. उसके साथ बैठे स्टूडेंट भी क्लास में पढ़ रहे थे. इसी दौरान छात्र को अटैक आ गया. उसके दोस्त अस्पताल ले गए थे, जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में पुलिस ने कहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button