
सीएम अरविंद केजरीवाल की CBI मामले में जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा। इसके अलावा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा। आज सुबह साढ़े 10 बजे के बाद जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुईयां की बेंच फैसला सुना सकती है। बता दें कि ED वाले मामले में केजरीवाल को पहले ही ज़मानत मिल चुकी है और सीएम केजरीवाल CBI मामले में जेल में बंद हैं, जिसपर आज फैसला आएगा।
