बस्तर में स्वास्थ्यकर्मियों का CRMC भुगतान बंदी विरोध प्रदर्शन

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाने वाली CRMC नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन राशि का भुगतान पिछले 12 माह से लंबित रहने के विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इसके चलते बस्तर संभाग के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों, RMA और ANM ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और लंबित राशि का तत्काल भुगतान करने की मांग की। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव और बस्तर जगदलपुर में जिला अस्पताल से लेकर CHC, PHC और SHC तक सभी ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बंद रही। ओपीडी बंद रहने से दूर-दराज क्षेत्रों से आए मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे आम जनता में नाराजगी देखने को मिली।
स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि वे जनता के हित में 12 महीनों तक धैर्य बनाए रखा, लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद भुगतान नहीं होने से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने मांग की कि विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री तत्काल भुगतान की घोषणा करें, ताकि सेवाएं पुनः शुरू की जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल आपातकालीन सेवाएं चालू हैं, लेकिन यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।







