ChhattisgarhPolitics
स्वस्थ्य मंत्री के निवास का घेराव, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

रायपुर। राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में समस्यों को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया था। उन पर आरोप है कि इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्तओं ने चक्काजाम कर यातायात बाधित किया था। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत एनएसयूआई नेता तारिक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पाण्डे, अथर्व श्रीवास्तव, अंकित बंजारे समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज किया गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
