ChhattisgarhPolitics

सालों पहले खरीदी मेकाहारा की बंद पड़ी जाँच मशीनों पर स्वस्थ्य मंत्री घिरे

Share

रायपुर। मेकाहारा की बंद पड़ी जांच मशीनों और मशीनों की खरीदी प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को घेरा।. स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस विधायक के सवाल पर कहा कि प्रदेश में पांच साल आपकी भी सरकार थी।
कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने प्रश्नकाल में मेकाहारा में बंद पड़ी जांच की मशीनों की मरम्मत का मामला उठाते हुए कहा कि मशीनों में से कई मशीन एक संख्या में थे। जो वर्षों से ऐसी ही पड़ी है। नई मशीनों की खरीदी क्यों नहीं की जा रही है । खरीदी की प्रक्रिया क्या है? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने बताया कि 161 मशीन स्थापित है 50 मशीन बंद है। अभी 70 करोड़ की खरीदी कर रहे हैं। 11 मशीनों को सुधारा जा रहा है ।

इस पर विधायक ने पूछा कि कैंसर की जांच करने वाली मशीन क्यों नहीं है? इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो जांच मशीन की श्रेणी में नहीं इलाज की श्रेणी में आता है, और यह मशीन विदेश से आता है। लेकिन हम उस मशीन को चालू भी करेंगे।
विपक्षी विधायक ने कहा कि यह मशीन पिछले 9 साल पहले आपके ही कार्यकाल में खरीदी गई थी। 9 साल पहले खरीदी गई मशीन अभी तक चालू क्यों नहीं कर पाए है? इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में एक अच्छे सोच के साथ मशीन की खरीदी की गई थी, लेकिन कुछ कारणवश अगर चालू नहीं कर पाए, तो अभी करवा रहे है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button