CrimeMadhya Pradesh
हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कि ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। वह बीते कुछ दिनों से ड्यूटी में अनुपस्थित था। फिलहाल पुलिस जवान ने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, कनाडिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह चौहान पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी से गैर हाजिर था। गुरुवार को अचाकन उसने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि जितेंद्र सिंह ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
