ChhattisgarhCrime
प्रधान आरक्षक ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामआश्रा पोर्ते ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह पुलिस लाइन परिसर स्थित सामुदायिक भवन के पास उनकी फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली। वह एमटीपी शाखा में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, प्रधान आरक्षक रामआश्रा पोर्ते पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। प्रधान आरक्षक बीती 26 तारीख को लाइन में गैरहाजिर भी हुआ था। जिसके बाद आरक्षक का आमद नहीं लिया जा रहा था।
