ChhattisgarhCrime

8 साल से था फरार, ड्राइवर ही निकला डॉक्टर का हत्यारा

Share

कवर्धा। कवर्धा में सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री (Kawardha Double Murder) का पुलिस ने खुलासा किया है। 8 साल पहले डॉक्टर दंपत्ति की निर्मम हत्या के मामले में कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र सिंह छवाई ने तकनीकी और सटीक जांच के जरिये इस जघन्य वारदात की गुत्थी सुलझा ली है। वारदात को अंजाम उनके ड्राइवर ने ही दिया था । केवल 1.50 लाख रुपए के लिए उसने डॉक्टर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने सिर्फ एक की ही हत्या की है। डॉक्टर पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से हत्या की थी।
3 अप्रैल 2017 का है। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर दंपत्ति, डॉ. गणेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी डॉ. उषा सूर्यवंशी की खून से लथपथ लाश उनके रामनगर स्थित घर में मिली थी। लेकिन हत्याकांड के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉक्टर दंपत्ति का पूर्व ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू ही डॉक्टर पति की हत्या का जिम्मेदार है। आरोपी ने डॉक्टर गणेश सूर्यवंशी को 1 लाख 50 हजार रुपये उधार दिए थे। 3 अप्रैल की रात वह पैसे की वसूली के लिए डॉक्टर के घर पहुंचा था। घर पर डॉक्टर पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा कर रहे थे।

आरोपी के अनुसार विवाद इतना बढ़ा कि डॉक्टर ने दरवाजा रोकने वाले वजनदार पत्थर से अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। आक्रोश में पत्नी ने भी डॉक्टर पर कमल की कोशिश की। घायल पत्नी जमीन पर गिर गई। तब डॉक्टर ने दोबारा वार कर उसके मौत के घाट उतार दिया। मौके पर खौफनाक दृश्य देख ड्राइवर सत्याप्रकाश घबरा गया। इससे वह डर गया कि कहीं डॉक्टर उसकी भी ना कर दे। आरोपी ने डॉक्टर को धक्का देकर गिराया और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दिया।
इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा भी की थी. आईजी अभिषेक शांडिल्य (IPS) ने 30 हजार रुपये और एसपी धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। आखिरकार आठ साल बाद एसपी छवाई की मेहनत रंग लाई और एक लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button