ChhattisgarhRegion

पुंछ में स्थित गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले के लिए उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए – छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज

Share


रायपुर।छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में स्थित गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में सिक्ख समाज के तीन पुरुषों व एक महिला सहित अन्य 13 लोगों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा कि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के लिए उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
गुरुद्वारे पर हमला: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में स्थित गुरुद्वारे पर हमला कर निर्दोष सिक्ख समाज के 4 लोगों की हत्या कर दी। यह हमला पाकिस्तान की नापाक हरकतों का एक और उदाहरण है। सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है उसकी धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं।छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए बड़ा सबक सिखाया जाए। सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से समाप्त करना ही एकमात्र समाधान है।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने पाकिस्तान से हो रही आतंकी घटनाओं की कड़ी निंदा की है। समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। छत्तीसगढ़ सिख समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे दुनिया के नक्शे से समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी साहिब के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत, गुरुद्वारा गोविंद नगर के सचिव मनिंदर सिंह रखराज, मनमोहन सिंह सैलानी, परविंदर सिंह भाटिया सुरजीत सिंह छाबड़ा, हरविंदर सिंह खालसा, स्वर्णपाल सिंह चावला, मानवेंद्र सिंह डडियाला, गुरदीप सिंह टुटेजा, छत्तीसगढ़ सिख संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनदीप सिंह सलूजा, रायपुर जिला अध्यक्ष मोनू सलूजा, परमजीत सिंह सलूजा, गगनदीप सिंह हंसपाल, लविंदरपाल सिंघोत्रा, खलविंदर सिंह ननैरा ने भी एक स्वर से पाकिस्तान को नेस्तानाबूद करने की मांग की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button