ChhattisgarhRegion

मां को सिक्कों से तौलने की मांगी थी मन्नत, 20 वर्ष बाद मां व चाची को सिक्के से तौलकर पूरी की मन्नत

Share


जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के शांति नगर निवासी विपिन शुक्ला उम्र 53 वर्ष का जगदलपुर के गोल बाजार के पास चाट सेंटर है। विपिन बताया कि 20 वर्ष पहले आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी, पैसों के लिए काफी परेशान हुआ करता था। नया व्यापार शुरू किया तब मन्नत मांगी थी, कि यदि सफल हुआ तो मां को सिक्कों से तौलूंगा। अब 20 वर्ष बाद उसने अपनी मन्नत पूरी करते हुए अपनी मां और चाची को 10 रुपए के सिक्के से कुल 1 लाख 55 हजार 800 रुपए के सिक्कों से तराजू में तोला है। इस दौरान मां के आंसू छलक पड़े।
विपिन ने बताया कि उन्होंने सभी रिश्तेदारों को अपने घर में आमंत्रित किया, एक बड़ा सा तराजू लगाया जिसमें मैंने मेरी मां और चाची को 10 के सिक्कों से तौला। इसके लिए कुल 1 लाख 55 हजार 800 रुपए लगे। विपिन ने बताया कि पिता और चाचा दोनों नहीं हैं, मेरे कुल 7 भांजे हैं। अब इन पैसों को अपने 7 भांजों को बराबर बांट दूंगा। उन्होंने कहा कि मां और चाची ने मेरे लिए जीवन में बहुत कुछ किया है, मां के चरणों में ही सारा संसार है। इन्हीं के आशीर्वाद से मेरा सब कुछ ठीक रहा। इसलिए मैंने मन्नत पूरी की। विपिन की मां सत्यवती शुक्ला उम्र 81वर्ष का कहना कि मैं किस्मत वाली हूं, आज के कलयुग में बच्चे अपने बूढ़े मां-बाप को वृद्धाश्रम छोड़ जाते हैं। लेकिन मेरा बेटा मेरी सेवा करता है, मैं बहुत खुश हूं। वहीं चाची शारदा शुक्ला ने कहा कि ये पहला भतीजा होगा जिसने अपनी चाची के लिए भी सोचा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button