
सहरसा । हवाईअड्डे के रनवे पर रील बनाने के चक्कर में भयंकर कार एक्सिडेंट की घटना हुई है। दरअसल मामला उस वक्त का है जब कुछ युवक रील बना रहे थे उसी वक़्त एक स्कॉर्पियो गाड़ी से स्टंट कर रहा था। इस दौरान कार तीन से चार बार पलटी, हालांकि उसमें मौजूद चार युवक जख्मी हालत में भाग निकले । यूं तो सहरसा हवाईअड्डे पर किसी मंत्री या सचिव पद के किसी बड़े अधिकारी के आने पर ही हवाईजहाज या हेलिकाप्टर उतरता है। लेकिन हवाईअड्डे और रनवे हमेशा व्यस्त रहता है।
