EntertainmentNational
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला ,वर्ल्ड क्लास डिज़्नीलैंड बनाने का रखा प्रस्ताव

हरियाणा। राज्य सरकार ने पर्यटन और सांस्कृतिक आयोजनों को और रंग देने के लिए सूरजकुंड में साल में तीन बड़े मेले आयोजित करने का फैसला किया है। अब केवल अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला ही नहीं, बल्कि दीपावली मेला और पुस्तक मेला भी आयोजित होंगे।
हरियाणा सरकार राज्य को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को केंद्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर इस दिशा में कई अहम प्रस्ताव साझा किए। इनमें सबसे प्रमुख है- दिल्ली-एनसीआरक्षेत्र में वर्ल्ड क्लास डिज्नीलैंड की स्थापना।
