Politics

हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। सोमवार 9 सितंबर को आप ने 20 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी। 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने के साथ ही संकेत मिला कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए वार्ता में बाधा पैदा हो गई है और गठबंधन होना संभव नहीं है।

पार्टी ने दूसरी सूची में साढौरा, थानेसर, इंद्री और रतिया जैसे निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। आप ने साढौरा से रितु बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंदिर से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर और आदमपुर से भूपेन्द्र बेनीवाल को मैदान में उतारा है। बरवाला से छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभाष चंदेला को भी मैदान में उतारा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button