हरमीत खनूजा, उमा, केदार, विजय जैन 7 दिन की रिमांड पर…. भारतमाला प्रोजेक्ट गड़बड़ी

रायपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण में हुई गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण विभाग (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरमीत खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को आज एसीबी-ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को ईओडब्ल्यू को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार 25 अप्रैल को ईओडब्ल्यू ने नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई, आरंग, और बिलासपुर समेत कई जिलों में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए थे, जो जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ईओडब्ल्यू की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और सूत्रों के मुताबिक आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
