ChhattisgarhRegion

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरितालिका तीज मिलन समारोह

Share

जांजगीर। सामाजिक उत्थान को समर्पित राठौर क्षत्रिय कल्याण समिति महिला सभा जांजगीर की ओर से हरितालिका तीज मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, ध्वज वंदन, श्रीराम व शिव की स्तुति के साथ की गई।
आन्या राठौर के स्वागत नृत्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। तत्पश्चात अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान विशेष रूप से सास-बहू की जोड़ी को साल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित युगल जोड़ियों का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन तथा आगंतुक महिलाओं का तिलक कर सम्मान किया गया। समारोह के दौरान आयोजित कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता ने उपस्थित महिलाओं का उत्साह बढ़ा दिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन अवसर पर महिला सभा की पदाधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में सभी सम्माननीय अतिथियों, नारी शक्ति तथा सहयोगी भैया वर्ग का विशेष योगदान रहा है। समिति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा और समाज उत्थान की दिशा में कार्य निरंतर जारी रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button