Madhya Pradesh
हरदा कम भाव पर किसानों का मक्का सड़क पर पलटा

मध्य प्रदेश के हरदा में कृषि उपज मंडी में मंगलवार को हंगामा हो गया। कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने सड़क पर मक्का की पूरी ट्रॉली उलट दी और मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने न्यायपूर्ण समर्थन मूल्य की मांग को लेकर धरने पर बैठकर अपनी नाराजगी जताई। किसानों का आरोप था कि “मेरी मक्का का भाव सिर्फ 1253 रुपये लगाया गया, जो पूरी तरह अन्याय है।” इस गुस्से में किसान ने ट्रॉली का मक्का सड़क पर बिखेर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। किसानों की मांग है कि मक्के का उचित और न्यायपूर्ण समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए।







