ChhattisgarhRegion

खुशहाल एक साल इवेंट साइंस कॉलेज चौपाटी में आयोजित

Share


00 छत्तीसगढ़ सरकार की एक साल की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी इवेंट के माध्यम से पहुँच रही लोगों के बीच
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सुशासन की दास्तान और पिछले एक साल की उपलब्धियों को लोगों के बीच ले जाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित खुशहाल एक साल इवेंट शाम को घूमने फिरने निकलने वाले युवाओं को बहुत भा रहा है । इसी कड़ी में 19 दिसंबर को साइंस कॉलेज स्थित चौपाटी में इवेंट आयोजित किया गया। युवा सड़क किनारे रुक कर आयोजन के ज़रिए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जानने के लिए उत्सुक दिखे ।इवेंट में राह चलते लोगों ने भी रुक कर न केवल कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाई, बल्कि सही जवाब देकर विजेता भी बने । यहाँ न केवल एनआईटी एवं साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, चौपाटी में सैर करने आए लोगों ने भी इवेंट में हिस्सा लेने में बड़ी दिलचस्पी दिखायी ।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित खुशहाल एक साल इवेंट
खुशहाल एक साल इवेंट में गुदगुदा देने वाले टंग ट्विस्टर गेम्स, छत्तीसगढ़ की पहचान बताते गीत, पासिंग द बॉल, शासकीय योजनाओं के पांपलेट देखकर योजनाओं की जानकारी देना आदि मनोरंजक आयोजन के साथ क्विज भी रखा जाता है। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को बिहान के स्व सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पाद उपहार स्वरूप दिए गए। इसके साथ ही चौपाटी स्थित फ़ूड जोन के गिफ्ट वाउचर्स भी प्रदान किए गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button