Madhya Pradesh

हनुमान मंदिर की चोरी का खुलासा, आरोपी छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया

Share

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को आहत किया, बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया। घटना 29-30 नवंबर की दरम्यानी रात की है, जब मंदिर के पुजारी जीवनलाल द्विवेदी ने पूजा-अर्चना के बाद घर लौटने के बाद पाया कि किसी अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान का मुकुट और दानपेटी में रखी नगदी चोरी कर ली। सुबह मंदिर खुलते ही चोरी का पता चला, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से जांच तेज की और आरोपी की लोकेशन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मिलने पर दबिश देकर रामचंद्र सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की और उसके पास से चोरी गया मुकुट व औजार बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ पहले से कई जिलों में मंदिर चोरी और गृहभेदन के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button