Madhya Pradesh
एनडीपीएस एक्ट के तहत हनुमना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 तस्कर जेल भेजे गए

जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हनुमना पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। मोटवा पहाड़ी के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक सफेद टोयोटा कार को रोका और तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 35 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की। साथ ही, आरोपियों के पास से 4 लाख 5 हजार रुपये नगद, तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल और लग्जरी कार भी जब्त की गई। मौके पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य जुड़े तारों की जांच कर रही है।







