ChhattisgarhCrimeRegion

गुलाल लगाने को लेकर हुई आधा दर्जन घटनाएं, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Share


रायपुर। होली त्यौहार पर हुड़दंग न हो ऐसा हो नहीं सकता है और इसी का नतीजा है कि जबरिया रंग गुलाल लगाने, नगाड़े में पानी गिरने और पुरानी रंजिश को लेकर होली के दिन आधा दर्जन से अधिक घटनाएं घटित हुई और सभी घटनाओं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में शुक्रवार शाम 4 बजे आधा दर्जन से अधिक युवक जमा थे। इनमें मोवा पंडरी गुरूद्वारा के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी, यश, भरत धनेचा, दिनेश, मोहित और अमर सचदेव शामिल हैं। भरत, मोहित, अमर दिनेश ने रंग लगाने की बात पर तुषार यश के साथ गाली गलौज कर हाथापाई करते हुए. पाइप से हमला किया। तुषार ने शाम तेलीबांधा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अभनपुर के ग्राम लंकनी में होली खत्म होने के बाद शाम को गुलाल लगाने पर अजय कुर्रे, ताम्रध्वज कुर्रे व दो साथियों ने दीपक कुर्रे 22 के साथ मारपीट की। ग्राम बोरिद के पीपरगुड़ी चौक पर नगाड़ा बाजा फटने को लेकर हुए विवाद में पप्पू वैष्णव ने वासुदेव यादव (34) के साथ गाली गलौज कर हाथ में पहने कड़े से हमला किया।
इधर माना के धरमपुरा में होली खेलने के दौरान चंदन साहू व साथियों ने सत्यवान साहू के साथ मारपीट कर डंडे से हमला किया। इसी तरह के विवाद में ग्राम मटिया (मांढऱ) में रवि यादव व अन्य ने गुलशन वर्मा के साथ मारपीट कर ईंट मारकर घायल किया। खरोरा के मोतिमपुरकला गांव में दोपहर भुवन मारकंडे, राजकुमार ने अधेड़ हीरा दास मारकंडे के साथ नगाड़ा बाजा में पानी गिरने के विवाद में हाथ मुक्के से मारपीट कर पत्थर से घायल किया। पुलिस ने सभी मामलों में अपराध दर्ज कर लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button