Madhya Pradesh
ग्वालियर की शिल्प कला को GI टैग से नई पहचान

मध्यप्रदेश अपनी कला संस्कृति के लिए देश में अलग पहचान रखता है। इसी क्रम में प्रदेश की पांच कलाओं को जीआई (GI) टैग मिला है, जिसमें ग्वालियर की पेपर मेशी और स्टोन क्राफ्ट भी शामिल हैं। ग्वालियर में इन कलाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। GI टैग मिलने से इन उत्पादों के कारीगरों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनकी पहचान और स्थान मजबूत होगा। इस क्षेत्र में काम करने वाले शिल्पियों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे और ग्वालियर की शिल्प कलाएं और अधिक विकसित होंगी। इसके अलावा, मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्रों की कलाओं जैसे बैतूल का भरेवा मेटल क्राफ्ट, छतरपुर का फर्नीचर और खजुराहो का स्टोन क्राफ्ट को भी GI टैग मिला है, जिससे प्रदेश की कला संस्कृति को नई ऊंचाई मिल रही है।






