सोशल मीडिया के प्यार में ग्वालियर की महिला पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंची, 3 महीने बाद बरामद
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के प्यार में एक शादीशुदा महिला पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की यह महिला 24 जुलाई को अपने 9 साल के बेटे के साथ घर से अचानक लापता हो गई थी। उसके पति ने तुरंत पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में पता चला कि महिला सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में थी, जिसने उसे प्यार के झांसे में ले लिया। बहकावे में आकर वह अपने बेटे को लेकर घर से निकल पड़ी और अमृतसर होते हुए पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक एक गांव तक पहुंच गई। इस दौरान उसने कई दिनों तक अमृतसर और बटाला के गुरुद्वारों में रुककर समय बिताया। पुलिस को जब मुखबिरों से जानकारी मिली, तो बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अमृतसर पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया और आखिरकार तीन महीने बाद महिला और उसके बेटे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस जवान जयराम यादव की अहम भूमिका रही। महिला और बच्चे को बाद में उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
