Madhya Pradesh
ग्वालियर में फर्जी शिक्षकों का बड़ा खुलासा: एसटीएफ ने 34 शिक्षकों पर किया केस दर्ज

मध्य प्रदेश एसटीएफ ने ग्वालियर जिले में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें D.Ed की फर्जी डिग्री से सरकारी नौकरी करने वाले 34 शिक्षकों पर केस दर्ज किया गया है, जिनमें से 8 नामजद हैं। इन शिक्षकों में ग्वालियर जिले के 7 शिक्षक शामिल हैं। जांच में पता चला है कि इन शिक्षकों ने फर्जी मार्कशीट के जरिए नियुक्ति हासिल की थी और दस्तावेजों का सत्यापन भी फर्जी था। एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया है कि यह फर्जीवाड़ा एक संगठित गैंग के जरिए किया गया था, जिसमें शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी भी शामिल थे। इस गैंग ने फर्जी मार्कशीट बनाकर सरकारी नौकरी दिलाने का काम किया था। आरटीआई कार्यकर्ता गौरीशंकर राजपूत की शिकायत पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल, जांच जारी है और आगे जांच में कई और फर्जी शिक्षक पकड़े जा सकते हैं।







