MiscellaneousNational
सात छात्रों को गुरुओ ने दिया हवाई यात्रा का तोहफा, पढ़े पूरी खबर

आंध्र प्रदेश। प्रदेश के 2 सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने हाल ही में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक पाने वाले सात विद्यार्थियों के लिए हवाई यात्रा स्पॉन्सर की है । बताया जा रहा है कि ये छात्र गरीब परिवारों से थे, इसलिए इस हवाई यात्रा के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित कर उनके भविष्य को सफल बनाना चाहते है। बता दें कि अनंतपुर जिले के बेलुगुप्पा मंडल की पांच लड़कियों ने एसएससी परीक्षा में 600 में से 550 अंक से अधिक प्राप्त किया है। इस यात्रा को मंडल शिक्षा अधिकारी मल्ला रेडी ने प्रयोजित किया औऱ कलेक्टर वी विनोद कुमार ने भी सहायत की। छात्रों ने हवाई यात्रा को लेकर कहा कि यह अनुभव उनके लिए कभी ना भूलने वाला था और उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।
