Chhattisgarh
गुरु खुशवंत साहेब ने नुआपाड़ा में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार किया

रायपुर। ओडिसा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मंत्री गुरु खुशवंत साहेब सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने भाजपा कार्यालय, नुआपाड़ा में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भर दिया। सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के कुशल नेतृत्व में राज्य विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि जय ढोलकिया की जीत नुआपाड़ा के लिए विकास का नया स्वर्णिम अध्याय साबित होगी।







