Chhattisgarh

“गुराड़ी हादसा: ट्रैक्टर की टक्कर से शिक्षक समेत दो की मौत”

Share

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में गुराड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरकारी शिक्षक हनुमत सिंह ऊईके (लगभग 50 वर्ष) और उनके साथी ज्ञान सिंह (लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों धाईखेड़ा की ओर जा रहे थे। हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर इछावर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का प्रकरण दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। आरोपी चालक फिलहाल फरार है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button