Madhya Pradesh

गुना पुलिस का हेलमेट जागरूकता अभियान यमराज और चित्रगुप्त के वेश में सड़क सुरक्षा

Share

मध्य प्रदेश के गुना जिले में ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस और RTO ने अनोखा तरीका अपनाया। जयस्तंभ चौराहा सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता का केंद्र बन गया, जहां यमराज और चित्रगुप्त के वेश में पुलिसकर्मी लोगों को हेलमेट पहनने की समझाइश दे रहे थे। बिना हेलमेट पकड़े गए दोपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना नहीं लगाया गया, बल्कि उन्हें तुरंत ₹300 का ISI मार्का हेलमेट पहनाया गया और आगे से हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया गया। जिन लोगों ने पहले से हेलमेट लगा रखा था, उन्हें पुलिस ने सम्मानित किया और माला पहनाकर प्रोत्साहित किया। अभियान के दौरान चार पहिया वाहनों की भी जांच की गई और सीट बेल्ट व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 वाहनों से कुल ₹24,500 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस और RTO की इस संयुक्त मुहिम को लोगों ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर यह अनोखा अभियान तेजी से वायरल हो रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button