नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई है गुईयाँ- 2, प्रदेश के 59 सिनेमाघरों में कल होगी रिलीज

रायपुर। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित गुईयाँ के अपार सफलता के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयाँ -2 शुक्रवार 2 मई को पूरे प्रदेश के 59 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही है। गुईयां 2 की कहानी है नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई । ये कहानी सिर्फ एक गांव की कहानी न बन जाए, बल्कि मिसाल बने उन सभी गांवों, कस्बों, मोहल्लों और शहरों के लिए जो नशे के मकडज़ाल में फंसी अपनी भावी पीढिय़ों को तिल-तिल मरता देख रहे हैं।
भले ही यह आवाज फिल्म गुईयाँ -2 के रूप में थियेटर से निकली फिल्म देखने आए आमजनों की आवाज हो, दर्शकों के दिलों से निकला उदगार उनका वैचारिक प्रचार प्रसार से समाज में परिवर्तन अवश्य आएगा, यही प्रयास फिल्म गुईयाँ – 2 में देखने को मिलता है। जिसमें छालीवुड के स्टार अमलेश नागेश, दिलेश साहू, प्रकाश अवस्थी, अनिकृति चौहान, दीक्षा जायसवाल जैसे कलाकर दिखाई देने वाले हैं।
एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन छत्तीसगढ़ के निर्माता, फाइट, एक्शन डिजाइनर मोहित कुमार साहू ने बतौर निर्माता इस फिल्म में अपना सबकुछ झोंक दिया है, ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपने दर्शकों के लिए फिल्म बनाते हैं और अपने दर्शकों के मनोरंजन से समझौता नहीं करते है। इस फिल्म में डबल डोज है, मनोरंजन के साथ संदेश भी। मोहित साहू कहते हैं कि फिल्म गुईयाँ – 2 फुल एंटरटेनमेंट पैसा वसूल फिल्म है जिसे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक दाई, दीदी, भाई, बाहिनी, सगा,सहोदर और मित्रों को देखना चाहिए। निर्माता मोहित साहू ने बताया कि गुईयाँ- 2 की शूटिंग नवा रायपुर, रायपुर, गरियाबंद जिले के कामराज गाँव सहित आसपास के क्षेत्र में हुआ है। फिल्म को बनने में 60 दिन का समय लगा। सबसे ज्यादा समय एक्शन को शूट करते हुए 25 दिन लग गए। फिल्म रिलीज़ से पहले ही गाने हिट हो चुके हैं। इसमें 5 गाने है जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
ये है टीम गुईयां- 2
कलाकार- अमलेश नागेश, प्रकाश अवस्थी, दिलेश साहू, जीत शर्मा, अनिकृति चौहान, दीक्षा जायसवाल, ओ.पी. एक्टर पप्पू चंद्राकर, मोहित जोशी, अमित गोस्वामी, धर्मेन्द्र चौबे, भुवन साहू, अदिति महंत, आर. मास्टर, प्रोड्यूसर- मोहित साहू, को प्रोड्यूसर- गजेन्द्र देवांगन, डायरेक्टर- अमलेश नागेश एवं रजत सिंह राजपूत, डीओपी रजत सिंह- राजपूत, लेखक- मोहित साहू एवं ललित शर्मा, कोरियोग्राफर- चंदन दीप, डॉस ग्रुप- कामदेव, एक्शन डिज़ाइन- मोहित साहू, एक्शन मास्टर- सतीश अन्ना, एडिटर- गौरांग त्रिवेदी, बीजीएम- मनोहर यादव एवं डी. हमिंग वर्ल्ड मुम्बई, मेकअप- कांता नायक, गायक- सुनील सोनी मोनिका वर्मा अनुराग शर्मा एवं तोषांत कुमार, गीत- मोनिका वर्मा एवं ओमी स्टाइलो, संगीत- मोनिका वर्मा तोषांत कुमार एवं ओमी स्टाइलो, पोस्टर डिज़ाइन- मंडल ग्राफिक्स, फाइटर टीम- आनंद साहू, यू ट्यूब हेंडल- अशोक हियाल, पीआरओ- विक्रम साहू, इंस्टाग्राम लीडर- अंकित कुशवाहा शामिल हैं।
