Chhattisgarh

मैक प्रबंधन विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Share

रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में प्रबंधन विभाग द्वारा विषान्तर्गत परियोजना क्रियान्वयन पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन दिनांक 22/04/2024 को किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप विक्रम (एसोसिएट प्रोफेसर) मैनेजमेंट, के.के. मोदी विश्वविद्यालय दुर्ग उपस्थित थे। व्याख्यान का विषय ”The Art of Crafting Project Report Expert Perspectives” रहा।

यह व्याख्यान का आयोजन चेयरमेन  राजेश अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। मुख्य वक्ता  विक्रम जी ने मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि (Chat GPT) चैट जी.पी.टी. विषयांतर्गत भविष्य शिक्षा के महत्व को बताया, अगर आप भविष्य में पी.एच.डी. करते है। 

पी.एच.डी. डिग्री है जिसके माध्यम से संबंधित ज्ञान और कौशल की विस्तृत श्रृखंला प्रदान करता। चैट जी.पी.टी. के महत्व को बताते हुए नवीनतम प्रकार की जानकारियों से आप अवगत हो सकते है। स्नातक आधार पर प्रोजेक्ट करतें हुए महत्वपूर्ण विषय का चुनाव करें जिससे भविष्य में रोजगार की प्राप्ति हो सके।

व्याख्यान सत्र में बच्चों कों शीर्षक के आधार पर आसइमेंट दिया गया तथा एम.एस.वर्ड केे प्रयोग से कैसे प्रोजेक्ट बना सकते है। साथ ही बी.बी.ए. डिग्री के साथ-साथ नवीनतम साफ्टवेयर की जानकारी और र्सिर्टफिकेशन आपको कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एक आसान तरीके से नौकरी प्राप्त करनेे मे मदद करेंगी। 


समस्त आयोजन प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. इला दीक्षित, रश्मि यादव,  मल्लिकार्जुन राव, अंजली स्वर्णकार, राजीव गुप्ता, हसन, उपस्थित थे। मुख्य वक्ता का अभार वक्त हसन रजा द्वारा किया गया।
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button