Madhya Pradesh
GST टीम ने रेलवे स्टेशन पर बिना बिल वाला माल जब्त किया

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर GST विभाग ने छापामार कार्रवाई की और बिना ई-वे बिल के सप्लाई हो रहे सामान को जब्त किया। तांबे के रॉ मैटेरियल और बीड़ी जैसी वस्तुएं बरामद की गईं। GST कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में माल भेजने और प्राप्त करने वाले को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







