राज्य में जो भी काम चल रहे है उसमें GST का भुगतान अलग से किया जाए : BAI

रायपुर। बिल्डर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (बीएआई) की छत्तीसगढ़ इकाई आज से दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बेरोजगार आदिवासी युवाओं, समर्पित नक्सलियों और अन्य बेरोजगार युवकों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर रोजगार कैसे देना इस पर भी मंथन किया गया है। आज की बैठक में बिल्डरों को आने वाली समस्याओ पर चर्चा हुई। बिल्डरों ने शासन से मांग की है कि राज्य से जो भी काम चल रहे है उसमें GST का भुगतान अलग से किया जाए। प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के लिए कार्यक्रम में चर्चा हुई।

कार्यक्रम में बीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कम्बोह, छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमैन रुपेश सिंघल, पूर्व चेयरमैन कंवलजीत सिंह ओबेरॉय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केसी राव और चेयरमैन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अलोक शिवहरे , सेंटर चेयरमैन सुशिल अग्रवाल ने बताया कि बीएआई प्रतिवर्ष 2000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करता है, लेकिन कुशल कर्मकारों की कमी एक बड़ी चुनौती है। बीएआई ने सरकार से अपील की है कि बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएं, जहां आदिवासी और नक्सल प्रभावित युवाओं को निर्माण क्षेत्र से जुड़े कौशल सिखाए जाएं। इससे न केवल बेरोजगारी कम होगी, बल्कि नक्सलवाद जैसे मुद्दों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। एसोसिएशन ने इस पहल को सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है।
