NationalPolitics

कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत हुआ

Share

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 54वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक पर सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि आम लोगों की भी खास नजरें थीं। दरअसल, इंडस्ट्री के साथ-साथ देश के आम लोगों को भी जीएसटी काउंसिल की इस मीटिंग से काफी उम्मीदें थीं। हर बार की तरह, इस बार भी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए।

बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने 2,000 रुपये से ज्यादा के ऑनलाइन पेमेंट पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव को फिलहाल टाल दिया है।

जीएसटी परिषद ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया है। अभी तक कैंसर की दवाइयों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा रहा था। सरकार के इस बड़े फैसले से कैंसर के इलाज में होने वाला खर्च कम होगा

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button