जीएसटी छापेमारी, दस्तावेज़ और बिल के बिना भारी माल बरामद

जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी की छापामार कार्रवाई ने व्यापारी जगत में हड़कंप मचा दिया है। जीएसटी टीम ने अलसुबह शहर के साईं नाथ सेल्स और गणेश फ्रेग्रेन्सेस के प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। कुल चार व्यावसायिक परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में बिना बिल और दस्तावेजों का माल बरामद हुआ। मौके से मिले दस्तावेज और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है, और जांच में लाखों की जीएसटी चोरी की आशंका जताई जा रही है। कार्रवाई जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में जारी रही, और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। व्यापारियों के बीच यह खबर फैलते ही बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तनाव का माहौल बन गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध लेनदेन और कर चोरी को रोकना बताया गया है, और अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसी छापामार कार्रवाई नियमित रूप से की जाती रहेगी ताकि व्यापारी वर्ग में नियमों के पालन की जागरूकता बढ़ सके। इस दौरान जीएसटी टीम ने संबंधित दस्तावेजों की जाँच के साथ-साथ स्टॉक का मिलान कर लिया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की कर चोरी न हो। शहर में इस कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि सरकार कर नियमों के पालन को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी और भविष्य में भी अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी।







