ChhattisgarhRegion
बर्तन होम अप्लायंसेज पर जीएसटी कम हो: कुशल

रायपुर। केंद्रीय आम बजट में जैन मेटल अश्विनी नगर रायपुर के संचालक कुशल बाफना का कहना है कि सभी प्रकार के पीतल, तांबा, स्टील, अल्युमिनियम पर जीएसटी 5 ‘ किया जाए जिसका उपयोग हर व्यक्ति वर्ग करता है। पूजा पाठ सामग्री जो दैनिक जीवन में आवश्यक है इसके साथ ही रोजमर्रा किचन सामग्री, प्रेशर कुकर, मिक्सी, गैस चूल्हा, चिमनी, रेफ्रिजरेटर, टीवी आदि पर जीएसटी की दर कम होने से व्यापार में वृद्धि के साथ-साथ आम जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से हो सकती है जिससे छोटे व्यापारियों को व्यापार करने में सुविधा भी उपलब्ध होगी।







