Madhya Pradesh
सीबीआई जांच में पकड़े गए GST अधिकारी सोमेन गोस्वामी पर कार्रवाई

सेंट्रल जीएसटी के रिश्वतखोर अधिकारी सोमेन गोस्वामी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। साल 2023 में 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने सोमेन गोस्वामी समेत चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि राजस्थान के कारोबारी त्रिलोकचंद से पान मसाला की सील फैक्ट्री खोलने के एवज में 35 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई की जांच में यह भी पता चला कि सोमेन गोस्वामी की आय से 155 प्रतिशत अधिक संपत्ति पाई गई। अन्य गिरफ्तार अधिकारियों में सहायक अधीक्षक कपिल काम्बले, इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी, विकास गुप्ता और वीरेंद्र जैन शामिल हैं। वर्तमान में इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।







