ChhattisgarhRegion
जीएसटी 2.0: उद्योग और किसानों के लिए राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में जीएसटी 2.0 के लागू होने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के 4 स्लैब को घटाकर 2 कर दिया गया है, जिससे अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे। इससे उद्योग-व्यापार और किसानों को लाभ होगा, खासकर कृषि उपकरण और कीटनाशक की कीमतें कम होंगी, जिससे कृषि की लागत भी कम होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इससे अन्नदाता किसानों को भी बहुत लाभ होगा। इसके अलावा, उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज भारत जीतेगा।
