ChhattisgarhMiscellaneous
भव्य राम कथा 21 से 28 तक

रायपुर। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 21 से 28 अगस्त तक शाम साढ़े सात बजे से रात्रि साढ़े दस बजे शीतला मंदिर के बाजू सामुदायिक भवन पेंशनबाड़ा रायपुर में भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके आयोजक शिवशंकर पांडेय, पंडित अशोक पांडेय और लालजी पाल आदि हैं।
