Chhattisgarh

रायपुर और प्रदेशभर में छठ पूजा की भव्य तैयारियां, व्रती देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य

Share

रायपुर। उत्तर भारत के महापर्व छठ को लेकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और पूरे प्रदेशभर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। व्रती नहाए-खाए में सात्विक भोजन कर महापर्व की पूजा की शुरुआत कर चुके हैं। आज तीसरे दिन व्रती महिलाएं और पुरुष डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। घरों में मिट्टी के चूल्हे बनाए गए हैं और गेहूं व चावल धोकर सुखाए गए हैं। बीते कल खरना के साथ तीन दिनों का कठिन व्रत भी शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर का महादेव घाट भी सजकर तैयार हो गया है।

बिलासपुर के पूर्व छठ घाट में सुबह से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जहां समिति द्वारा भव्य तैयारियां की गई हैं। दुर्ग जिले में भी प्रशासन ने सभी घाटों की सफाई और रंग-रोगन सहित तैयारियों का निरीक्षण किया। भिलाई के 20 और दुर्ग के 10 से अधिक तालाबों में व्रती आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। मंगलवार की सुबह उगते सूर्यदेव की आराधना के बाद यह व्रत पूरा होगा।

सुपेला, छावनी, बैंकुठधाम, सूर्य कुंड, कोहका और मुक्तिधाम तालाबों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। सुपेला के सबसे पुराने तालाब में अभी भी सफाई का काम जारी है। बाजारों में दौरा, सूपा, मौसमी फल, पूजन सामग्री और पारंपरिक दीए उपलब्ध हैं। रात को तालाबों में विशेष रौशनी की गई है, खासकर सेक्टर-2, सेक्टर-7, राधिका नगर और बैंकुठधाम तालाबों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button