ChhattisgarhMiscellaneous

विज्ञान वाणिज्य कला पर्यावरण प्रदर्शनी और आनंद मेला का भव्य आयोजन

Share

रायपुर। श्री वामन राव लाखे हायर सेकेंडरी स्कूल एवं एसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल तेंदुआ रोड यदुवंशी चौक हीरापुर में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में विज्ञान वाणिज्य कला एवं पर्यावरण का प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन अजय तिवारी अध्यक्ष प्रबंध समिति आरके गुप्ता उपाध्यक्ष प्रबंध समिति अनिल तिवारी, सचिव प्रबंध समिति दिनेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य प्रबंध समिति दिलीप षाडंगीकार्यकारिणी सदस्य प्रबंध समिति वीर सावरकर नगर वार्ड हीरापुर की पार्षद श्रीमती कमलेश्वरी वर्मा , डॉ देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत कॉलेज रायपुर ,श्रीमती भारती यादव प्राचार्य गांधी चौक स्कूल ,श्रीमती मंजू साहू प्राचार्य वामन राव लाखे स्कूल हीरापुर श्रीमती आशा बोस प्राचार्य एसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल ममता तिवारी एवम व्यवस्थापक विष्णु महोबिया की उपस्थिति में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सम्मलित मुख्य अतिथि अजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बच्चे बढ़-चला करके भाग ले रहे हैं यह उनकी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को निखारने का एक सरल एवं उत्तम मार्ग है जो हमारे विद्यालय के बच्चों को अवसर प्रदान कर रहा है जिससे कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को सहज रूप से निखारा जा सके प्रबन्ध समिति के सचिव अनिल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों में व्याप्त रचनात्मक कला को निखारने का सर्वोत्तम स्थल प्रदर्शनी के माध्यम से सरलता से किया जा सकता है जिसका आज महाविद्यालय प्रांगण में इस प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों ने अपनी उत्साह वर्धन के साथ किया समिति के उपाध्यक्ष आरके गुप्ता ने कक्षा छात्र सातवीं की छात्रा सृष्टि सागर के अदुतीय प्रदर्शन एवं व्याख्यान से प्रभावित होकर के नगद राशि से पुरस्कृत किया प्रदर्शित मॉडल्स में 392 छात्रों ने भाग लिया प्रदर्शनी में प्रथम स्थान में विज्ञान संकाय के छात्रों ने बाजी मारी जबकि द्वतीय स्थान पर वाणिज्य के छात्रों ने अपना स्थान बनाया वही जूनियर छात्रों में कक्षा सातवी प्रथम एवम द्वितीय कक्षा चौथी के छात्र रहे सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष एवम सचिव ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button