Chhattisgarh
रायपुर में महादेव विहार प्रोजेक्ट की भव्य लॉन्चिंग

रायपुर में अष्टविनायक रियल्टीज और महादेव वेंचर अपने नए आवासीय प्रोजेक्ट ‘महादेव विहार’ की भव्य लॉन्चिंग 28, 29 और 30 नवंबर को सेजबहार में करने जा रहे हैं। इस अवसर पर खरीदारों को शानदार ऑफर्स और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय प्लॉट्स की बुकिंग का अवसर मिलेगा। महादेव विहार ओल्ड धमतरी रोड स्थित प्राइम लोकेशन पर विकसित किया जा रहा है, जो भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के बेहद करीब है। यह प्रोजेक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की स्वीकृति प्राप्त है और रेरा रजिस्टर्ड भी है। लगभग 22 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को 100 फीट मेन अप्रोच रोड के माध्यम से ओल्ड धमतरी फोरलेन से जोड़ा गया है, जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है। खरीदार और निवेशक दोनों के लिए यह प्रोजेक्ट बेहतरीन निवेश का विकल्प माना जा रहा है।

